मेरी यात्रा पर एक नज़र
मैंने अपना व्यवसाय 2003 में शुरू किया था, हालांकि वह साल मेरे लिए सबसे दुखद था क्योंकि उसी साल मेरे पिताजी मुझे छोड़कर चले गए, मैंने कभी भी उनकी खराब सेहत के कारण उन्हें अकेला नहीं छोड़ा।
और इसीलिए मैंने अपने व्यवसाय की शुरुआत थोड़ी देर से की, लेकिन कहते हैं न, कि माता-पिता की सेवा व्यर्थ नहीं जाती, और यही सत्य है, प्रथम कर्त्तव्य जन्मदाताओं की सेवा ।
मैं अभी अपने बारे में बहुत अधिक बात नहीं करना चाहता, लेकिन अगर मुझे समय मिला, तो मै अपनी आत्म कथा जरूर आपसे साझा करूँगा ।
अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं, तो आपको मेरे करियर के बारे में जानना होगा, क्योंकि अगर आप किसी के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं, तो आपको उनकी जीवन शैली पता होनी चाहिए ।
और इन १३ वर्षों में मैंने फायदे और नुकसान दोनों को करीब से न सिर्फ समझा है बल्कि मैंने उन सभी अनुभवों को संजों के रखा है, और वही अनुभव अब मुझे आपसे जुड़ने को प्रेरित कर रहे हैं |
अब हम अगर मुद्दे की बात पर गौर फरमाएं तो इन्वेस्टमेंट के होने वाले अंजाम आपके जीवन पर बहोत अच्छा या फिर बहोत बुरा असर छोड़ते हैं, क्यों के हर इंसान अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा जायदाद पाने की कोशिश करता है, और इसी कोशिश में कई बार उन्हें नुकसान भी सहन करना होता है.
मेरा मानना है, नुकसान को भी अपना चाहिए अगर आप सच में फायदा चाहते हैं, ऐसा करने से आप अपने इन्वेस्टमेंट को न सिर्फ बैलेंस कर पाएंगे बल्कि आपको नुकसान से होने वाले मानसिक तनाव से भी बहोत रहत मिलेगी |
आप ने कभी गौर किया है, खड्डे में कूदने और गिरने में क्या अंतर होता है, शायद नहीं।।।
कूदने ने का मतलब यानि आप उसकी गहराई से वाकिब हैं और आप कम क्षति का ख्याल रखते हैं, और गिरने का मतलब, आपको पता ही नहीं होता के गहराई कितनी है और इसी कारन ज्यादा क्षति की सम्भावना होती है |
आज के टेक युग में लोगों को पढ़ने की आदत छूट सी गई है जिसका मुख्य कारन है Mobile’s, और शायद इसी कारन मैंने खुद को Video’s के जरिये आपसे रूबरू होने का फैसले किया, और यही समय का तकाजा भी है |
मेरी कोशिश होगी में हर उस पहलु को आप से साझा करूँ जो आपको कम से काम क्षति के दायरे में रखे, और अगर आपको फायदा हो तो बस मुझे यद् जरूर कीजियेगा
आप इसी तरह मेरे परिवार का हिस्सा बने रहें, जिसके लिए में पूरी निष्ठा से आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगा।
धन्यवाद्
Hashtags
#propertyadvice #property #propertysales #propertyinvestments #propertyinvesting #propertymarket #propertyinvestor #propertyinvestment #propertybusiness #propertysourcing #propertyportfolio #properties #propertymanagement #propertyinvestors #propertymanager #propertynews #propertyfinder #propertyindustry #propertyagent #propertyowners